
अपनी प्रेमिका से मिलने Pakistan जा रहा सिरफिरा प्रेमी, BSF ने Border पर पकड़ा
नई दिल्ली। कच्छ के रण ( Rann of Kutch ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक अपनी प्रेमिका ( Lover ) से मिलने पाकिस्तान ( Pakistan ) जा रहा ( man attempting to cross border ) था। पुलिस जांच में युवक की पहचान जीशान सिद्दीकी के रूप में हुई है। यह घटना 16 जुलाई की रात 9 बजे की बताई जा रही है। जीशान ने पुलिस को बताया कि महिला से उसकी दोेस्ती सोशल मीडिया साइट ( Social media site ) पर हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिशान की प्रेमिका पाकिस्तान में रहती है और वह उससे मिलने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, अपराध शाखा और महाराष्ट्र पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ एक लापता व्यक्ति की सूचना शेयर की थी। यह एफआईआर गुमशुदा व्यक्ति के माता पिता ने अपने मूल निवास पर दर्ज कराई थी। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा साझा की गई इस सचूना पर बालासर की थाना पुलिस और गुजरात की कच्छ पुलिस ने बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को यह सूचना दी। इस सूचना के बाद बीएसएफ ने सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया। वहीं, पुलिस जांच में व्यक्ति की मोबाइल लोकेशन धोलावीरा के आसपास ट्रेस हुई।
पूर्वी कच्छ की पुलिस कप्तान परिक्षिता राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार की रात सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ ने युवक को स्थानीय पुलिस के हैंड ओवर कर दिया। राठौड़ ने बताया कि सिद्दीकी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले का निवासी ह। गुरुवार की शाम कच्छ के रण में पुलिस को ढोलावीरा गांव में महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड एक बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। कप्तान राठौड़ ने बताया कि बाद में वह बीएसएफ के हत्थे चढ़ गया। वह पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने जा रहा था, तभी सीमा के पास से उसको पकड़ लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्दीकी इंजीयनिरंग कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह बाइक पर सवार होकर उस्मानाबाद से गुजरात पहुंचा होगा। रास्ते में रेत पर बाइक न चलने की वजह से उसने बाइक को वहीं छोड़ पैदल ही पाकिस्तान जाने की ठानी।
Updated on:
17 Jul 2020 11:04 pm
Published on:
17 Jul 2020 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
