9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Central Jail Ambikapur: Video: सेंट्रल जेल में कुख्यात बदमाशों के बैरक में मिला था मोबाइल और गांजा, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

Central Jail Ambikapur: दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू व महादेव सट्टा ऐप मामले का आरोपी कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक में मिले थे ये प्रतिबंधित सामान, जेल अधीक्षक ने 3 जेल प्रहरियों को किया था निलंबित

2 min read
Google source verification
Central Jail Ambikapur: Video: सेंट्रल जेल में कुख्यात बदमाशों के बैरक में मिला था मोबाइल और गांजा, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

Collector-SP reached in Central jail inspection

अंबिकापुर. सेंट्रल जेल अंबिकापुर (Central Jail Ambikapur) में डबल मर्डर व महादेव सट्टा ऐप के मामले में बंद आरोपियों के बैरक में 17 मार्च को मोबाइल व गांजा पाया गया था। जेल अधीक्षक ने मामले की के बाद 3 जेल प्रहरियों को 20 मार्च को निलंबित कर दिया था। इसी बीच शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर भोसकर विलास व एसपी योगेश पटेल ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। दोनों ऑफिसरों ने जेल के बैरकों की जांच की। मोबाइल व गांजा किस माध्यम से इन आरोपियों तक पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।

हम आपको बता दें कि 17 मार्च को जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने जेल (Central Jail Ambikapur) के बैरकों की जांच की थी। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित सामान मिले। जांच के दौरान सूरजपुर के प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला था।

इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता था। दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Central Jail Ambikapur) में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था।

कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की गई। जांच के बाद 4 जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:Hailstorm in Balrampur: सरगुजा में हुई बारिश तो बलरामपुर में जमकर गिरे ओले, चारों ओर बिछी बर्फ की चादर- देखें वीडियो

Central Jail Ambikapur: कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

सूरजपुर में पुलिसकर्मी के परिवार के 2 लोगों की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू व दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक (Central Jail Ambikapur) में मोबाइल व गांजा मिलने के मामले को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को कलेक्टर व एसपी ने सेंट्रल जेल के बैरकों का निरीक्षण किया। एसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर

इन प्रहरियों को किया गया सस्पेंड

जांच के बाद जेल अधीक्षक (Central Jail Ambikapur) ने जेल प्रहरी भूपेन्द्र अयाम, नरेंद्र वर्मा व अरुण कश्यप के अलावा एक अन्य प्रहरी की मामले में लापरवाही पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

इन दिनों की जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। 17 मार्च को को उच्च सुरक्षा वार्ड की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाया गया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग