
Collector-SP reached in Central jail inspection
अंबिकापुर. सेंट्रल जेल अंबिकापुर (Central Jail Ambikapur) में डबल मर्डर व महादेव सट्टा ऐप के मामले में बंद आरोपियों के बैरक में 17 मार्च को मोबाइल व गांजा पाया गया था। जेल अधीक्षक ने मामले की के बाद 3 जेल प्रहरियों को 20 मार्च को निलंबित कर दिया था। इसी बीच शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर भोसकर विलास व एसपी योगेश पटेल ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। दोनों ऑफिसरों ने जेल के बैरकों की जांच की। मोबाइल व गांजा किस माध्यम से इन आरोपियों तक पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
हम आपको बता दें कि 17 मार्च को जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने जेल (Central Jail Ambikapur) के बैरकों की जांच की थी। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित सामान मिले। जांच के दौरान सूरजपुर के प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला था।
इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता था। दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Central Jail Ambikapur) में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था।
कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की गई। जांच के बाद 4 जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया।
सूरजपुर में पुलिसकर्मी के परिवार के 2 लोगों की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू व दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक (Central Jail Ambikapur) में मोबाइल व गांजा मिलने के मामले को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को कलेक्टर व एसपी ने सेंट्रल जेल के बैरकों का निरीक्षण किया। एसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जांच के बाद जेल अधीक्षक (Central Jail Ambikapur) ने जेल प्रहरी भूपेन्द्र अयाम, नरेंद्र वर्मा व अरुण कश्यप के अलावा एक अन्य प्रहरी की मामले में लापरवाही पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
इन दिनों की जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। 17 मार्च को को उच्च सुरक्षा वार्ड की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाया गया था।
Updated on:
21 Mar 2025 05:58 pm
Published on:
21 Mar 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
