31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के शख्स ने फेसबुक विज्ञापन से की हल्दीराम नमकीन खरीदने की कोशिश, 18,666 रुपए की ठगी का हुआ शिकार

मुंबई के एक शख्स ने फेसबुक पर हल्दीराम की मिठाई और स्नैक्स के बारे में एक विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया, इस बात से अनजान थे कि साइबर जालसाज अपने नंबर मिठाई की दुकानों, शराब की दुकानों, कूरियर सेवाओं और ग्राहक सेवा सेवाओं के रूप में अपलोड करते हैं।

2 min read
Google source verification
Mumbai Man tries to buy Haldiram snack From Facebook ad Cheated of Rs 18,666

Mumbai Man tries to buy Haldiram snack From Facebook ad Cheated of Rs 18,666

साइलबर वर्ल्ड एक तरफ जहां हमारी सुविधाएं को बढ़ाया वहीं परेशानी या फिर अपराध ने चिंता भी बढ़ा दी है। डिजिटिलाइजेशन के दौरान अब हर चीज हमें घर बैठे मिल जाती है, लेकिन इसका बड़ा नुकसान भी देखने को मिलता है। कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चलते हम बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मुंबई के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है। दरअसल इस शख्स ने फेसबुक विज्ञापन के जरिए हल्दीराम के स्नैक्स खरीदने की कोशिश की, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये कोशिश उन्हें बड़ी ठगी का शिकार बना देगी।


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां के विले पार्ले के एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में घर बैठे हल्दीराम के स्नैक्स खरीदने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं पता था कि वो एक बड़ी ठगी का शिकार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस का कारनामा, मुर्दे को हथकड़ी पहनाकर ले गई अस्पताल, जानिए फिर क्या हुआ

44 वर्षीय पेशे से सिविल इंजीनियर इस शख्स ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में हल्दीराम की मिठाई और नमकीन खरीदने के लिए एक आकर्षक ऑफर था।


शख्स ने विज्ञापन देखने के बाद फेसबुक के इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा। खास बात यह है कि ये शख्स इस बात से अंजान था कि जिस नंबर पर वो संपर्क साध रहा है, वो उसे ठगने की फिराक में है।
शख्स ने 24 फरवरी को विले पार्ले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि घटना 28 जनवरी की है, जब वह विले पार्ले स्थित अपने कार्यालय में था।




शख्स ने बताया कि उसने फेसबुक पर हल्दीराम की मिठाई और स्नैक्स के बारे में एक विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया, इस बात से अनजान था कि साइबर जालसाज अपने नंबर मिठाई की दुकानों, शराब की दुकानों, कूरियर सेवाओं और ग्राहक सेवा सेवाओं के रूप में अपलोड करते हैं।

इस इंजीनियर को साइबर धोखाधड़ी में 18,666 रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगी करने वाले की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें - घर में मिला हाईकोर्ट से रिटायर्ड शख्स का कंकाल, जानिए कैसे सुलझेगी मौत की गुत्थी