
,,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से हुई झपटमारी का मामला दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लेने का दावा किया है।
वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों में से एक को माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जा रहा है कि दमयंती बेन मोदी, देश के प्रधानमंत्री की भतीजी हैं।
वहीं, इस तरह की वारदातों से देश की राजधानी दिल्ली स्नैचिंग कैपिटल में तब्दील हो चुकी है।
स्नैचिंग और झपटामारी की वारदातों पर गौर करें तो 30 सितंबर तक यह आंकड़ा 4762 घटनाओं तक पहुंच गया है।
यहां सवाल है कि ऐसी ही एक घटना, जो पीएम मोदी की भतीजी के साथ घटी उसको पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया।
इस केस को सुलझाने में 700 पुलिसकर्मी जुटे, 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए। इसके साथ ही पुलिस ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार करते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे मामले को सुलझा दिया।
गौरतलब है कि दमयंती बेन मोदी शनिवार को अमृतसर से दिल्ली पहुंची थीं। वे परिवार के साथ उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस थाना इलाके में स्थित गुजरात समाज भवन में ठहरने के लिए गईं।
सुबह सात बजे के आसपास जैसे ही वे ऑटो से उतरने वालीं थीं, उसी वक्त दो बदमाशों ने उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए।
उनके पर्स में 56 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागज़ात थे। पीएम की भतीजी से झपटमारी के मामले की तफ्तीश में उत्तरी जिला पुलिस की ईमानदार मेहनत चंद घंटों में ही सामने दिखाई देने लगी।
घटना के चंद घंटे बाद ही झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कराने में सीसीटीवी फूटेज ने पुलिस की काफी मदद की।
गिरफ्तार आरोपियों में सदर बाजार निवासी एक 21 साल का रोहित है। घटना को अंजाम देने बाद वह सोनीपत जाकर अपने रिश्तेदार के यहां छुप गया था।
जबकि दूसरा आरोपी बादल है, जिसको सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किया गया।
Updated on:
14 Oct 2019 11:40 am
Published on:
14 Oct 2019 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
