
नई दिल्ली। पंजाब के डेराबस्सी के निकट सैदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।
यहां नेक्टर लाइफसाइंसेज नाम की एक फार्मा कंपनी की यूनिट नंबर 2 में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ।
यह धमाका कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में हुआ। इस हादसे में 10 से 15 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
हादसे में कंपनी में रखी मशीनरी और 2 मंजिला इमारत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार धमाका इतना जबरर्दस्त था कि 100 मीटर दूर तक की इमारतों के शीशे टूट गए। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे के आसपास हुआ।
धमाके के समय कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में लगभग 17—18 मजूदर काम कर रहे थे।
अचानक हुए इस भीषण हादसे में बिल्डिंग की दीवारें और पिलर्स भरभरा कर गिर गए।
हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पगाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह विस्फोट प्लांट के
रिएक्टर फटने की वजह हुआ। धमाके साथ मिक्स साल्वेंट से भरे हुए टैंकर की चादर फट गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि टैंकर में आग नहीं लगी।
वहीं, केमिकल फैल जाने की वजह से लोगों की बॉडी और आंखों में चुभन व जलन की शिकायत आई।
इस दौरान बिल्डिंग के मलबे में दबकर 15 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से 7 को सिविल अस्पताल डेराबस्सी में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
25 Aug 2019 10:15 am
Published on:
25 Aug 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
