3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में आरोपी शिक्षिका व स्कूल हेड़ सस्पेंड

स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल हेड कुलविंदर कौर व टीचर ज्योति को सस्पेंड कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में आरोपी शिक्षिका व स्कूल हेड़ सस्पेंड

बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में आरोपी शिक्षिका व स्कूल हेड़ सस्पेंड

चंडीगढ़। पंजाब से बीते दिनों एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया था। लेकिन अब इस मामले में दबाव बढ़ने के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें कि अबोहर के गांव कुंडल के एक सरकारी स्कूल कन्या मध्य विद्यालय के बाथरूम में सेनेटरी पैड मिला था। इसको लेकर स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। अब उस मामले में स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल हेड कुलविंदर कौर व टीचर ज्योति को सस्पेंड कर दिया गया है।

स्कूल के बाथरूम में मिला सेनेटरी पैड, तो छात्राओं के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मचा हड़कंप

छात्राओं के बाद लिया गया यह फैसला

आपको बता दें कि स्कूल प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई। सोमवार तक रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए गए थे। इस मामले को लेकर खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सोमवार तक जांच पूरे कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। साथ ही तत्कालीन स्कूल हेड कुलदीप कौर व अन्य अध्यापकों के अलावा स्कूल सदस्यों से मामले में जानकारी ली गई। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर स्कूल हेड कुलविंदर कौर व टीचर ज्योति को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि एसडीएम पूनम सिंह की रिपोर्ट के बाद सीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग के सचिव ने दोनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि एसडीएम पूनम सिंह, प्रिंसिपल बिंदु अरोड़ा, डीईओ कुलवंत सिंह, बाल सुरक्षा अधिकारी रितु बाला, सरकारी अस्पताल की डॉ. शैली अरोड़ा ने बीते दिन स्कूल पहुंचकर 12 पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए थे। कक्षा सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी।