
नई दिल्ली। शारदा चिटफंड घोटाले ( Saradha chit fund scam ) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के सामने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सांसद कुणाल घोष मंगलवार को पेश होंगे। ईडी के अधिकारी शारदा समूह के मीडिया कारोबार के बारे में गुप्त जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सीएम ममता बनर्जी के कई राज से पर्दा उठा सकता है।
अरबों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के निलंबित पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष से 17 जुलाई को भी पूछताछ की थी। उस दिन टीएमसी के पूर्व सांसद का बयान दर्ज किया गया था।
समूह का मीडिया कारोबार संभालते थे कुणाल
कुणाल घोष शारदा समूह ( Saradha chit fund scam ) के मीडिया कारोबार को संभालते थे। तीन अखबार और एक टीवी चैनल की जिम्मेदारी उनकी थी। कारोबार के लिए फंड कहां से आता था, अखबार और टीवी चैनल से जो आय के इस्तेमाल आदि के बारे में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।
जमानत पर चल रहे हैं कुणाल घोष
शारदा चिट फंड घोटाले ( Saradha chit fund scam ) मामले में सीबीआई भी कुणाल घोष को गिरफ्तार कर चुकी है। वह जेल भी जा चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं।
जांच में पता चला है कि कुणाल घोष के बैंक खाते में शारदा समूह की ओर से बड़ी मात्रा में धनराशि का लेनदेन हुआ था।
बता दें कि शारदा समूह के मीडिया कारोबार का इस्तेमाल तब विपक्ष की नेता रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भी होता था। इसी मामले में संलिप्त सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Updated on:
14 Aug 2019 12:49 pm
Published on:
14 Aug 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
