19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकियों ने CRPF और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन सुरक्षकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के बारामूला ( Baramulla ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोपोर में बड़ा आतंकियों ने CRPF और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया।

इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन सुरक्षकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने पुलवामा के नेवा में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था।

इस दौरान आतंकियों ने CRPF और पुलिस के संयुक्त कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया था।

दिल्ली: डॉक्टर ने किया सुसाइड, AAP विधायक के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज

वहीं, शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय थे। इन आतंकवादियों ने बुधवार को दचन इलाके में एक पुलिस दल पर कुल्हाड़ियों से हमला किया था और दो सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे।

उस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का खतरा, सफाईकर्मी के रिश्तेदार की मौत के बाद पूरा इलाका सील

दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

पुलिस के अनुसार 72 घंटों के भीतर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया और चुराए गए हथियारों को उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की सहायता से किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी दचन क्षेत्र में बुधवार को पुलिस दल पर हमला करने वाले हमलावरों का पता लगाने के लिए उसी दिन (बुधवार) से एक अभियान चलाया था।