
West Bengal Violence
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से शुरू हुआ हिंसा ( West Bengal Violence ) का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। बीजेपी वर्कर की पूर्व मेदिनीपुर में पीटने के बाद चाकू मार कर हत्या कर दी गई है।
भाजपा ने इस हत्या के लिए इसके लिए तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के समर्थकों को जिम्मेदार बताया है। हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक भगवानपुर इलाके में एक कॉलेज के पास केलेघई नदी के किनारे शंभु मैती नाम के व्यक्ति का शव मिला। इसके शरीर पर चाकू के घाव के कई निशान थे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
भगवानपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवींद्रनाथ मैती ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर समर्थन पाने वाले गुंडों ने मोहम्मदपुर गांव में देर रात को शंभु को घर से बाहर निकलने के लिए कहा और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले और उनकी हत्याएं की जा रही हैं।
अब तक कम से कम 30 पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। इस पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी पारिवारिक झगड़ों और स्थानीय विवादों की घटनाओं को गलत तरीके से पेश करके राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ेँः By Election Result 2021 BJP JP को बड़ा झटका, हिमाचल में कांग्रेस तो बंगाल में TMC ने किया क्लीन-स्वीप
बीजेपी शुरू करेगी प्रदर्शन
उन्होंने कहा, 'चुनाव के आठ-नौ महीने बाद भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो भाजपा प्रदर्शन शुरू करेगी।
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि शंभु बीजेपी में आपसी लड़ाई का ही शिकार हुआ है और यह पार्टी इलाके में व्याप्त शांति में बाधा डालने का प्रयास कर रही है।
Published on:
07 Nov 2021 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
