
दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में एक मां की आंखों के सामने उसके बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों से घिरे बेटे को बचाने के लिए जब तक मां दौड़कर उसके पास पहुंची तब तक आरोपी बेटे की जान ले चुके थे। हत्या का आरोप उस लड़की के परिजन पर लगा है जिससे युवक प्रेम करता था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की।
मां की आंखों के सामने बेटे का कत्ल
घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके की है जहां शनिवार की सुबह अमीन खान नाम के युवक की उसके ही घर के पास बड़ी ही बेरहमी से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। अमीन अपने मामा को सब्जी मंडी छोड़कर वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि तभी घर के पास ही घात लगाकर बैठे कुछ आरोपियों ने बाइक चला रहे अमीन पर चाकू फेंका और फिर उस पर टूट पड़े। जिस वक्त आरोपी अमीन पर हमला कर रहे थे तब अमीन की मां ने उन्हें देख लिया लेकिन जब तक वो बेटे को बचाने के लिए पहुंची आरोपी हमला कर फरार हो चुके थे और अमीन की सांसें थम चुकी थीं।
प्रेमिका के परिजन पर हत्या का आरोप
दिनदहाड़े घर के पास हुई युवक की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। अमीन के मामा का आरोप है कि अमीन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के कारण लड़की के परिजन से शुक्रवार की शाम को विवाद भी हुआ था। जिसके बाद शनिवार सुबह ये घटना हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजन के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपी और मृतक पड़ोस में ही रहते हैं।
Published on:
12 Mar 2022 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
