
जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे मंत्री समेत कई दिग्गज, देखें Live Video
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश के पांच अलग-अलग इलाकों से ये यात्रा रवाना हुई है। वहीं, गुरुवार को दमोह जिले के हटा पहुंची यात्रा के दौरान एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां जन आशीर्वाद यात्रा का रथ स्वागत गेट से टकरा गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय रथ पर प्रदेश सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री, भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता सवार थे, जो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
गुरुवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा हटा के चंडी जी मंदिर से शुरु हुई थी। मंत्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व में जैसे ही यात्रा का रथ आगे बढ़ा वैसे ही हटा नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास स्वागत गेट से टकरा गया। रथ की लिफ्ट गेट में फंस गई, जिससे स्वागत गेट टूटकर रथ पर आकर गिरा और फंस गया।
मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ ये नेता रथ पर सवार थे
जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तंतवाय और उमा देवी खटीक सवार थे। इस दौरान हटा में यात्रा का रथ स्वागत गेट से अचानक टकरा गया।
लिफ्ट के जरिए रथ से नीचे आए नेता
इस घटना में जनप्रतिनिध बाल बाल बच गए। इसके बाद तुंरत रथ को रोका गया। जन प्रतिनिधि लिफ्ट के जरिए रथ से नीचे आए। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया आपको बता दें कि, जिले के हटा विधानसभा के पटेरा से शुरु हुई जन आशीर्वाद यात्रा बांदकपुर, अभाना, बिजौरा, तेजगढ़, जबेरा होते हुए गुबरा पहुंचेगी।
Published on:
21 Sept 2023 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
