21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धांत सागर महाराज ने कहा— कई सालों से चल रहा था राकेश जैन का प्रेम प्रसंग, संत समाज को किया कलंकित

आचार्य सिद्धांत सागर महाराज ने बताया कि राकेश जैन ने पुलिस के समक्ष आश्रम में मारपीट के जो आरोप लगाए हैं, वे बिल्कुल झूठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Aug 26, 2021

Siddhant Sagar Maharaj Statement On Rakesh Jain

Siddhant Sagar Maharaj Statement On Rakesh Jain

दमोह. सुद्धांत सागर महाराज उर्फ राकेश जैन द्वारा बेला ग्राम आश्रम में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद वहां के प्रमुख आचार्य सिद्धांत सागर महाराज का बयान सामने आया है. मंगलवार को हुए इस विवाद में राकेश जैन ने 25 साल के संत जीवन को त्याग कर गृहस्थ जीवन अपना लिया था।

इस संबंध में आचार्य सिद्धांत सागर महाराज ने बताया कि राकेश जैन ने पुलिस के समक्ष आश्रम में मारपीट के जो आरोप लगाए हैं, वे बिल्कुल झूठे हैं। यदि आप अच्छे कार्य करते हैं तो ईश्वर आपका साथ देता है. सिद्धांत महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम की भी झूठी निंदा की गई थी.

तालिबानियों ने तबाह किए हिन्दुस्तानियों के घर, अब एमपी में होगी बच्चों की परवरिश

उन्होंने बताया कि राकेश जैन ने जिन प्रज्ञा दीदी से शादी की, उनसे कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। कुछ शिष्यों ने सुद्धांत सागर उर्फ राकेश जैन और प्रज्ञा दीदी के संदिग्ध क्रियाकलापों के बारे में बताया था। इन बातों की मैंने खुद तस्दीक की और इसके बाद प्रज्ञा दीदी को आश्रम छोड़कर जाने को कहा.

ट्रेनों में हो रही लूट, अब पुष्पक एक्सप्रेस को बनाया निशाना

जब सुद्धांत सागर को यह बात पता चली तो वे गुस्सा उठे और आश्रम छोड़कर चले गए। सिद्धांत सागर महाराज ने कहा कि राकेश जैन आश्रम में चातुर्मास के लिए आए थे। राकेश जैन ने मुनि के रूप में जो कृत्य किया है, वह संत समाज के खिलाफ है। इधर राकेश जैन के बारे में बताया जा रहा है कि वे अब मध्यप्रदेश में नहीं हैं, किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं।