
दमोह. आपने अक्सर सुना होगा कि पति पत्नी को प्रताड़ित करता है, उसका साथ मारपीट करता है..शराब पीकर पति के द्वारा पत्नी को पीटने के बारे में भी कई बार सुना और देखा होगा। लेकिन क्या कभी ऐसे पति के बारे में सुना है जिसे पत्नी गालियां देती है और रोजाना उसे पीटती है। मामला दमोह जिले का है जहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस कप्तान (एसपी) से शिकायत करते हुए बीवी से बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने एसपी को बताया कि उसकी पत्नी उसे गालियां देती है उसे रोजाना पीटती है, पुलिस ने पीड़ित पति का आवेदन ले लिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
साहब ! मुझे मेरी बीवी से बचाओ
दमोह में एक पति ने पत्नी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत करते हुए पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग की है। मामला दमोह के सीताबावड़ी इलाके का है जहां रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स ने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि करीब 25 साल पहले उनकी शादी अंगूरी (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि अंगूरी के पहले पति की मौत हो चुकी थी जिसके बाद मैंने उससे शादी की थी। हमारी तीन बेटियां और दो बेटे हैं जिनमे से तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। शादी के इतने साल बाद अब पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी है। रोजाना गालियां देती है और बेटों के साथ मिलकर उसे पीटती है। रोजाना होने वाली मारपीट और पत्नी की गालियां सुन सुनकर मैं तंग आ चुका है इसलिए मैं पत्नी से छुटकारा पाना चाहता हूं या फिर ऐसा कोई उपाय किया जाए जिससे कि पत्नी उसे प्रताड़ित न करे।
एसपी ने संबंधित थाने के दिए निर्देश
पत्नी पीड़ित बुजुर्ग पति की फरियाद सुनने के बाद एसपी डीआर तेनिवार ने पीड़ित पति का आवेदन ले लिया है और संबंधित थाने को जांच कर मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब देखना ये है कि पुलिस कैसे पत्नी पीड़ित पति को पत्नी की प्रताड़ना से मुक्त कराती है।
Published on:
22 Sept 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
