scriptDaughter Left dead body of mother in hospital returns punjab | ये कैसी संतान ? अस्पताल में मां की लाश को छोड़कर भाग गई बेटी, परायों ने किया अंतिम संस्कार | Patrika News

ये कैसी संतान ? अस्पताल में मां की लाश को छोड़कर भाग गई बेटी, परायों ने किया अंतिम संस्कार

locationजबलपुरPublished: Sep 22, 2022 06:41:25 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

बेटी बोली- लाश लाने में 50 हजार लगते इसलिए अस्पताल में ही छोड़ आई...3 बेटियां व एक बेटा होने के बावजूद संस्था को करना पड़ा अंतिम संस्कार...

jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की जब अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो उसकी बेटी लाश को अस्पताल में ही छोड़कर वापस पंजाब अपने ससुराल लौट गई। जब अस्पताल के स्टाफ ने उसे फोन किया तो उसने जो जवाब दिया वो हैरान कर देने वाला था। बेटी ने कहा कि मां की लाश को लाने में 50 हजार रुपए खर्च होते इसलिए लाश को अस्पताल में ही छोड़कर आ गई और अब वापस नहीं आ सकती। बताया गया है कि महिला का एक बेटा और तीन बेटियां हैं लेकिन किसी ने भी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हामी नहीं भरी। जिसके कारण समाजसेवी संस्था ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.