
CG Election 2023 : तेज हुई सियासी हलचल, नाराज ओजस्वी के घर पर समर्थकों का डेरा
दंतेवाड़ा। CG Election 2023 : भाजपा के जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी गुरुवार को जब दंतेवाड़ा पहुंचे थे तो उन्हें भारी विरोध व बैठक बहिष्कार का सामना करना पड़ा। पहले तो वे इससे परेशान हो गए। उन्होंने जब इस बहिष्कार की जानकारी ली तो पता चला दंतेवाड़ा विधानसभा में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दंतेवाड़ा सीट पर पूर्व विधायक स्व भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को टिकट दिया जाना था, ऐसा न कर शीर्ष नेतृत्व ने जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी को मौका दे दिया है।
ओजस्वी मंडावी को मनाने की कोशिश जारी
श्रीनिवास राव मद्दी ने जैसे तैसे ओजस्वी भीमा मंडावी और उनके समर्थकों से चर्चा की व उन्हें मनाने की कोशिश जारी रखी। पर दंतेवाड़ा बीजेपी के कई पदाधिकारी जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी को प्रत्याशी के रूप में स्वीकार करने से स्पष्ट इंकार दिया। उन्होंने मांग रखी कि ओजस्वी भीमा मंडावी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के बाद ही वे बैठक में शामिल होंगे। जिला संगठन प्रभारी मद्दी ने उनसे कहा कि चुनाव में टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है । इसके बाद उन्होंने प्रदेश संगठन को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया । मद्दी ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि यह परिवार का विषय है । शीघ्र समाधान निकलेगा और दंतेवाड़ा में बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी ।
एक दिन पहले बेटी के बयान से सियासत गरम
इधर एक दिन पहले ही स्व भीमा मंडावी की बेटी का सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो ने यहां माहौल को गरमा दिया है। इस विडियो में वे अपने पिता की शहादत का मोल नहीं समझने की बात पर पार्टी के निर्णय को आड़े हाथों लेती नजर आ रही हैं। इस बयान पर पार्टी का कोई जवाब नहीं आने के बाद इस घटना ने जिले में सियासी हलचल बढ़ा दी है। इधर चितालंका स्थित ओजस्वी के घर बीजेपी नेताओं और मंडल अध्यक्षों की भीड़ जुट रही है। वे उनके प्रति खुले शब्दों में अपना समर्थन जता रहे हैं। इस दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा से दावेदारी कर रहे दो और नेता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी और दंतेवाड़ा मंडल महामंत्री रामू नेताम भी ओजस्वी भीमा मंडावी के निवास पहुंच अपना समर्थन उनको प्रदान किया है।
चैतराम को बनाया गया है प्रत्याशी
ज्ञात रहे कि हाल ही में बीजेपी ने जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी को दंतेवाड़ा विधानसभा से अपना प्रत्याशी अधिकृत कर दिया ,जिसके बाद से ही जिले में विरोध के स्वर मुखर होने लगे । अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी भी चैतराम अटामी को प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी को नाराजगी दिखा चुके हैं ,इसके अलावा पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी ने भी वीडियो जारी कर बीजेपी संगठन को आड़े हाथों लिया था।
Published on:
13 Oct 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
