14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दंतेवाड़ा में पिस्टल से चली गोली.. व्यापारी घायल, अफरा-तफरी का बना माहौल

CG News: दंतेवाड़ा जिलेे के मुख्य बाज़ार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दंतेश्वरी ऑटो पार्ट्स के संचालक प्रमोद तोमर लायसेंसी पिस्टल से चली गोली का शिकार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: दंतेवाड़ा में पिस्टल से चली गोली.. व्यापारी घायल, अफरा-तफरी का बना माहौल

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलेे के मुख्य बाज़ार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दंतेश्वरी ऑटो पार्ट्स के संचालक प्रमोद तोमर लायसेंसी पिस्टल से चली गोली का शिकार हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:15 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ पिस्टल की सफाई हेतु आवश्यक तेल लेने प्रमोद तोमर की दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान, देवकरण बुरड़ पिस्टल को दिखा रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जो सीधे प्रमोद तोमर के पेट के दाहिनी ओर जा लगी। गोली लगते ही प्रमोद ज़मीन पर गिर पड़े और दुकान में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG News: व्यापारी के पेट में लगी गोली

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल प्रमोद तोमर को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस पिस्टल से गोली चली वह न तो प्रमोद की थी और न ही देवकरण की।

दरअसल यह पिस्टल हरीश कावड़े नामक व्यक्ति की थी, जिसे उसने कुछ समय पूर्व देवकरण के प्रतिष्ठान में छोड़ दिया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके की जांच की और दोनों आरोपियों - देवकरण बुरड़ (35) और हरीश कावड़े (40) - को हिरासत में ले लिया गया है।