Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का माहौल गरमाता देख मौके से फरार हुआ आरोपी, पोर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग के किया था छेड़छाड़

Crime News: पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने और हटाने का प्रयास कर रहे थे। शहर में इस घटना का विरोध होता देख आरोपी रफीक मौके से फरार हो गया है। वहीं अब पुलिस जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
Crime News: शहर का माहौल गरमाता देख मौके से फरार हुआ आरोपी, पोर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग के किया था छेड़छाड़

Crime News: गीदम जिला मुख्यालय में नाबालिग को पोर्न वीडियो दिखा कर छेड़खानी करने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता ने अपने परिजन को बताया आरोपी रफीक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया है। इस घटना के बाद पूरा गीदम नगरवासी बेहद नाराज है। लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है।

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने नगरवासी अड़े रहे। आरोपी का नाम रफीक बताया जा रहा है। करीब एक घंटे से गीदम में बवाल चल रहा था। इधर पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने और हटाने का प्रयास कर रहे थे। शहर में इस घटना का विरोध होता देख आरोपी रफीक मौके से फरार हो गया है। पुलिस जांच में जुटी।

Crime News: चाकूबाजी करने वाले आदतन आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर बचेली में विगत 24 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे बचेली होटल हिलटॉप के पास आरोपी किशोर और ईश्वर सोनानी ने पुरानी रंजिश को लेकर विक्की कश्यप (निवासी किरन्दुल) पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया था। इस घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। थाना बचेली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और जिले भर में उनकी तलाश जारी रखी।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, हादसे में बेटे का पैर टूटा, मां गंभीर

सोमवार 10 मार्च 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी पुन: किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और पुराना मार्केट क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो लोहे के चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी किशोर सोनानी पर थाना बचेली में कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें धारा 376, 493, 323, 376(डी), और 509(ख) शामिल हैं। वहीं, आरोपी ईश्वर सोनानी भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और जेल जा चुका है।

शहर में निकाला जुलूस

Crime News: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए होली त्योहार के मद्देनजर शहर में जुलूस निकाला। यह जुलूस आसामाजिक तत्वों को चेतावनी देने और शहर में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से निकाला गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।