29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dantewada Accident: दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक की मौत, 4 घायल

Dantewada Accident: रेनाल्ड कंपनी की क्युड कार क्रमांक सीजी18 एन3295 पर बच्चे सवार होकर बारसूर की तरफ घूमने जा रहे थे। तभी रास्ते मे कार पुल किनारे डिवाडर से टकराकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की खबर लगते ही ग्रामीणों ने घायलों को और मृत बच्चे को गीदम अस्पताल पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dantewada Accident: दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक की मौत, 4 घायल

Dantewada Accident: सोमवार को गीदम-बारसूर मार्ग पर ग्राम कासोली के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Dantewada Accident: ऐसे हुआ हादसा…

जानकारी के अनुसार, कार सवार पांच युवक गीदम से बारसूर की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम कासोली के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाकर सड़क के किनारे जा गिरी। इस हादसे में रूद्र कुमार झा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य चार युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य दो युवकों का इलाज गीदम में ही जारी है।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह

Dantewada Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर आते ही चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कार कई पलटी खाती हुई सड़क किनारे जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।