
Dantewada Accident: सोमवार को गीदम-बारसूर मार्ग पर ग्राम कासोली के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार सवार पांच युवक गीदम से बारसूर की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम कासोली के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाकर सड़क के किनारे जा गिरी। इस हादसे में रूद्र कुमार झा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य चार युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य दो युवकों का इलाज गीदम में ही जारी है।
Dantewada Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर आते ही चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कार कई पलटी खाती हुई सड़क किनारे जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
08 Apr 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
