
Dantewada Crime News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के पोदुम पंचायत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बाइक सवार चार माह के बच्चे को लेकर भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम को भेजा है। फिलहाल बच्चे का अपहरण करने वाले का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यह वारदात रविवार शाम की है।
पोंडुम के रहने वाले हिड़मू का बाजार के पास सड़क किनारे घर है। वह अपने बच्चे को झूला में लेटाया था। पत्नी घर के अंदर धान कूट रही थी। साथ ही दो और बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और हिडमू से बोले शराब लेकर आओ। हिड़मू को सौ रुपए दिए।
हिड़मू ने अपने दोनो बच्चों से कहा झूला झूलते रहना छोटे भाई को वह शराब लेकर आता है। इधर हिड़मू शराब लेने के लिए कुछ दूर निकला एक ने बाइक स्टार्ट की और दूसरे ने बच्चे (Dantewada Crime News) को उठाया और भाग गए। इस घटना की खबर के बाद पूरा पोंडूम पंचायत हैरत में है। घर घर जा कर पूछा लेकिन उन दोनो का कही पता नही चला।
थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया एक टीम को तत्काल रवाना किया गया है। आज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपी कटेकल्याण की और भागे है। कटेकल्याण में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Published on:
02 Sept 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
