1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: डीआरजी और बस्तर फाइटर्स का ज्वाइंट ऑपरेशन, 25 लाख के इनामी नक्सली समेत तीन ढेर

CG News: सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच फायरिंग हुई। दो घंटे तक लगातार गोलीबारी के बाद नक्सली छिपते हुए भाग निकले। पुलिस ने तलाशी अभियान में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

2 min read
Google source verification
CG News: डीआरजी और बस्तर फाइटर्स का ज्वाइंट ऑपरेशन, 25 लाख के इनामी नक्सली समेत तीन ढेर

CG News: डीआरजी और बस्तर फाइटर्स ने मंगलवार को ज्वाइंट ऑपरेशन में 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर और दो अन्य दो-दो लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली गांवों के सरहदी इलाकों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने मंगलवार को सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग करती हुई फोर्स नक्सलियो के ठिकाने तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: Naxalites Surrendered: नक्सली संगठन को बड़ा झटका! 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

यहां सुबह 8 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच फायरिंग हुई। दो घंटे तक लगातार गोलीबारी के बाद नक्सली छिपते हुए भाग निकले। पुलिस ने तलाशी अभियान में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें से एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर के रूप में की गई है। सुधीर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था। इस पर राज्य सरकार ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

इसके अलावा अन्य दो अन्य नक्सली मन्नू बारसा व पण्डरू अतरा के शव मिले हैँ। इन पर दो- दो लाख का इनाम घोषित किया गया है। मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली सुधीर तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था। सुरक्षाबलों ने शव के पास से इंसास राइफल, थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. नक्सली संगठनों से संगठन से अपील है कि वे हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुडें।

2025 में अब तक 100 नक्सलियों के शव बरामद

बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में रायफल व विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।