scriptNaxal affected Kundered gets electric light after 20 years Dantewada | नक्सल प्रभावित कुंदेड़ 20 साल बाद बिजली की रोशनी | Patrika News

नक्सल प्रभावित कुंदेड़ 20 साल बाद बिजली की रोशनी

locationदंतेवाड़ाPublished: Oct 18, 2023 01:51:22 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Dantewada News: सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके का नक्सल प्रभावित कुंदेड़ 20 साल बाद बिजली की दूधिया रोशनी जगमगाने लगा है।

Naxal affected Kundered gets electric light after 20 years Dantewada
नक्सल प्रभावित कुंदेड़ 20 साल बाद बिजली की रोशनी
सुकमा। Chhattisgarh News: सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके का नक्सल प्रभावित कुंदेड़ 20 साल बाद बिजली की दूधिया रोशनी जगमगाने लगा है। इस इलाके में सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित होने के साथ ही बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं गांव तक पहुंचने लगी हैं। ग्रामीण अब प्रशासन की कार्य शैली से प्रभावित होकर प्रशासन व सुरक्षा बल के प्रति विश्वास बढ़ा रहे हैं। जिसकी वजह से अब गांव की तस्वीर बदलने लगी है, एवं ग्रामीण भी खुलकर आगे आ रहे हैं । वे अपनी जरूरत के चीजों की मांग कर रहे हैँ। ग्रामीण की उम्मीद को जिला प्रशासन उनकी जरुरतों को पूरा करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.