10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के बाद मर्डर… खून से सनी मिली डांसर युवती की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

Crime News : जिले के बारसुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ातराई गाँव में 21 नवम्बर की सुबह एक 33 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार कर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी है।

2 min read
Google source verification
बलात्कार के बाद कर दी हत्या

बलात्कार के बाद कर दी हत्या

गीदम। Crime News : जिले के बारसुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ातराई गाँव में 21 नवम्बर की सुबह एक 33 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार कर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी है। हत्या करने के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की गिरफ्त से अब तक आरोपी बाहर है। बताया जा रहा है कि 20 नवम्बर को घोटपाल गांव में दियारी त्यौहार मनाया गया। यहां नृत्य का आयोजन भी था। जिसमें युवती भी शामिल हुई थी। नृत्य के बाद युवती अपने घर जोड़ातरई सुबह लगभग 4 बजे पहुँची जिसके कुछ देर बाद वह घर के पास में ही शौच करने चली गई थी। जिसके बाद युवती से बलात्कार कर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : CG Election result 2023 : भाजपा-कांग्रेस के 40 एजेंटों के सामने 14 टेबल में होगी काउंटिंग, 18 राउंड में आएंगे नतीजे

इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा महिला मोर्चा पहुँची और घटना स्थल का भी जायजा लिया। घटना की निंदा करते हुए जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग उन्होंने की है। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने कहा कि युवती के साथ हुए अनाचार पर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । घर से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत के किनारे वारदात को अंजाम दिया गया। अनाचार के बाद हत्या किया गया। पत्थर से चेहरे और शरीर पर वार किए गए निशाना भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Naxal Terror : चुनाव के नतीजे से पहले दहशत फैला रहे नक्सली, IED बम अटैक के बाद अब फेंक रहे पर्चे

शरीर पर बांध रखा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा


जगदलपुर। नगरनार थानांतर्गत जांच नाका धनपुंजी में शनिवार को दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अपने शरीर में गांजा बांधकर तस्करी करने जगदलपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी शेख फिरोजतथा शेख तौफीक दोनों निवासी अमरावती महाराष्ट्र को पकड़ा। उनके शरीर की जांच करने पर कुल 9.592 किलो गांजा बंधा हुआ मिला । जिसकी कीमत 95 हजार 920 रुपया बताई जा रही है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग