Road Accident: दंतेवाड़ा-किरंदुल मार्ग पर रेत और आयरन ओर वेस्ट से भरी तेज रफ्तार हाइवा वाहनों के कारण हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार शाम करीब 5 बजे एनएमडीसी सेंट्रल वर्क शॉप, नंदराज पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा (सीजी 17 केडब्ल्यू 7109) ने पेट्रोल पंप पर बाइक से जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में जोगा पारा निवासी मनीष बारसे (एनएमडीसी प्लांट में लेबर सप्लाई का कार्य करने वाले) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेडमा निवासी नंदा कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गया। नंदा कोर्राम का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Road Accident: लोगों ने सोशल मीडिया में नाराजगी जाहिर किया है उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। हाइवा वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने और सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
Published on:
18 Jun 2025 12:22 pm