
MP में चल रही है फिल्म 'स्माइल हार्ट' की शूटिंग, आशिकी फेम राहुल रॉय के पसंद आया ये महल
दतिया। आशिकी फेम राहुल रॉय को मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित सतखंडा महल समेत कई लोकेशन्स ने खास प्रभावित किया है। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने ये बात कही। अभिनेता राहुल रॉय ने कहा कि, दतिया शहर बहुत खूबसूरत शहर है। इसकी वजह ये है कि, यहां शूटिंग के लिए कई अच्छी लोकेशनेस मोजूद हैं। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर डॉ. बालकृष्ण कुशवाहा भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता राहुल रॉय शहर में चल रही फिल्म 'स्माइल हार्ट' की शूटिंग के सिलसिले में प्रदेश के दतिया आए हुए हैं। फिल्म में राहुल रॉय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। सोमवार को उन्होने ठंडी सड़क, कान्हा गार्डन, लाला का ताल, पुराने महल के आसपास, सतखंडा महल सहित कई अन्य स्थानों पर शूटिंग की। शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी हर लोकेशन्स पर मौजूद रहे। हालांकि, उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
शहर की अलग अलग लोक्शन्स पर डेढ़ महीने तक चलेगी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि, शहर में इस फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ महीने तक चलेगी। इस दौरान फिल्म यूनिट से जुड़े दीपक कौशल, एशोसिएट डायरेक्टर डॉ एन एल पटेल, रोहित चौहान, फय्याज, शिवम शुक्ला, रंजीत शर्मा, राहुल शर्मा, योगेश शर्मा, हर्ष सोनी, प्रशांत, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो
Published on:
14 Mar 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
