3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीतांबरा माई के आंगन में शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘इस बार दिवाली होगी कमल वाली’, बताई जीत की वजह

अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है। यही कारण है कि इस बार फिर भाजपा रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी।

2 min read
Google source verification
cm shivraj datia assambly

पीतांबरा माई के आंगन में शिवराज का बड़ा ऐलान, 'इस बार दिवाली होगी कमल वाली', बताई जीत की वजह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के जरिए प्रदेश की सत्ता की कमान एक बार फिर थामने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे के दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने दतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सूबे के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए एक जनसभा और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा की जीत का दावा किया है।

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू हुआ करता था आज वही प्रदेश समृद्ध और विकसित प्रदेश बन गया है। सीएम ने कहा कि दतिया कभी क़स्बा कहलाया करता था, लेकिन अब वो एक शानदार नगर में तब्दील हो चुका है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है। इसके विकास के लिए अपने भाई और मित्र नरोत्तम मिश्रा को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का इस्तीफा वायरल, ट्वीट कर कही बड़ी बात


पैसों की कोई कमी नहीं- शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो केवल पैसे के अभाव का रोना ही रोते रहते थे। लेकिन जहाँ चाह होती है, वहाँ राह को निकलना ही पड़ता है। मैं कहता हूँ कि विकास के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है।


'करोड़ों बहनों की दुआएं मेरे साथ, इतनी आसानी से मरने वाला नहीं'

लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने पैसे का इंतजाम कर दिया है, अगली 10 तारीख को फिर बहनों के खाते में पैसे आएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को इससे जलन हो रही है, वह मेरे श्राद्ध की बात कह रहे हैं। लेकिन मैं इतनी आसानी से मरने वाला नहीं हूं, करोड़ों बहनों की दुआएं मेरे साथ हैं।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : ग्वालियर संभाग में चुनावी माहौल टाइट, दांव पर दिग्गजों की साख


पीताम्बरा पीठ से मांगा आशीर्वाद

बता दें कि सभा को संबोदित करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में स्थित विश्वप्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना कर मध्य प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से मां की आराधना के साथ हम स्वर्णिम मध्य प्रदेश की यात्रा शुरु कर रहे हैं। आज दतिया के प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया। मां पीताम्बरा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं, दुख हरती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं।


नरोत्तम मिश्रा के सामने अवधेश नायक

बता दें कि, मध्य प्रदेश में दतिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार भी डॉ नरोत्तम मिश्रा को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी रविवार को इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने दतिया विधानसभा से अवधेश नायक को प्रत्याशी घोषित किया है। देखना दिलचल्प होगा कि इस बार दतिया की जनता किसे अपना जन प्रतिनिधि चुनती है ?