8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने मैदान में उतरकर खुद बनाए 100 से 500 रुपये के चालान

-दतिया में बिना मास्क निकले तो खैर नहीं-कलेक्टर ने फिर चलाया रोको टोको अभियान-किलाचौक से टाउनहाल के बीच चला अभियान-बिना मास्क घूमने वालों के कटे चालान

less than 1 minute read
Google source verification
news

बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने मैदान में उतरकर खुद बनाए 100 से 500 रुपये के चालान

कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शहर में दूसरी बार चलाया गया रोको टोको अभियान।

दतिया/ मध्य प्रदेश के दतिया शहर के किलाचौक से टाउनहाल के बीच जिला कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर रोको टोको अभियान चलाते हुए शहर में बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की। रोको टोको अभियान के तहत इलाके से जो भी वाहन सवार या पैदल राहगीर राहगीर गुजर रहे थे। उनपर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की चालानी कार्रवाई की गई।

पढ़ें ये खास खबर- विधायक पर जानलेवा हमला : बात करने के बहाने कार में बैठा हमलावर, हाथापाई करते हुए दबाया गला

चालानी कार्रवाई के साथ कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वालों को दी समझाइश

अभियान के दौरान कलेक्टर संजय कुमार खुद मैदान में डटे। इस दौरान चालानी कार्रवाई करने के साथ साथ बिना मास्क के निकल रहे लोगों को कवेक्टर द्वारा समझाइश भी दी गई। कलेक्टर संजय कुमार ने लापरवाही बरतने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत देते हुए कोरोना के प्रति जागरुकता संदेश भी दिये। इस दौरान पूर्व बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र समाधिया समेत करीब आधा सैकड़ा लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

पढ़ें ये खास खबर- शहर में चला टॉलेट-20 अभियान, खुले में शौच न करने के लिए लोगों को किया जागरूक


रोको-टोको अभियान में शामिल हुए ये अधिकारी

चालानी कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर संजय कुमार के साथ एएसपी कमल मौर्य, थाना प्रभारी रत्शनेश यादव, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी, नायब तहसीलदार राधाबल्लभ, पटवारी राजकुमार यादव, विनोद धूपर, समाज सेवी डॉ. राजू त्यागी आदि अधिकारी शामिल रहे।