5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में नहाने गई तीन किशोरियां, दो की मौत, एक की तलाश

तीन किशोरियां पानी में डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया,

2 min read
Google source verification
river.png

दतिया. नदी में नहाने गई तीन किशोरियां पानी में डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, जिसमें दो किशोरियों के शव पानी से बाहर निकाल लिए हैं। जबकि एक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना दतिया जिले के गोराघाट स्थित गांव उचाड़ की बताई जा रही है। यहां तीन किशोरियां सिंध नदी में नहाने गई थी, जिनकी पानी में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया।

यहां डूबी दो बालिकाओं के शव निकाल लिए गए हैं। जिसमें सीमा बघेल और खुशबू केवट के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं तीसरी किशोरी वैष्णवी बघेल की तलाश जारी है। थाना प्रभारी कमल गोयल ने बताया कि दो बालिकाओं के शव निकाल लिए गए हैं, तीसरी के लिए तलाश जारी है।


बताया जाता है कि गोराघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उचाड़ में किशोरियां सुआटा की मिट्टी की विसर्जन करने गई थी। इसी दौरान वे नदी में डूब गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और तालश शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

यह कैसा सम्मान- किसान की पत्नी को जेवर रखने पड़े गिरवी

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी, गांव में शोक की लहर छा गई, इर कोई इस घटना को सुनकर नि:शब्द रह गया, वहीं जैसे जैसे शव निकाले जाने लगे, परिजन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।