
दतिया/इंदरगढ़. दतिया के इंदरगढ़ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने युवती से शादी रचाने खुद अपना नाम और धर्म बदला। हाथ में कलावा बांधने लगा। फिर उसे भगाकर ले गया। जब उसकी पहचान उजागर हुई तब तक वह उसके साथ जबरन संबंध बना चुका था। यह आरोप गुमशुदगी के बाद महाराष्ट्र में मिली युवती ने उसे भगाकर ले जाने वाले युवक पर लगाया है। युवक के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर गिरतार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के भाई को भी पुलिस तलाश रही है।
यह है पूरी घटना
दतिया जिले के इंदरगढ़ की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी को लेकर हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किए थे तब अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिनों की तफ्तीश के बाद पुलिस लापता युवती को तलाश करने में कामयाब हुई। लेकिन जब युवती ने पुलिस को आपबीती बताई तो हर कोई हैरान रह गया। उसने पुलिस को बताया कि खुद को पऊआ शर्मा बताने वाला युवक उसे शादी का झांसा देकर बहकाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी युवक की बातों में फंसकर जब वो घर से निकल गई तब उसे सच्चाई का पता चला कि जिसे वो पऊआ शर्मा समझ रही है वो दरअसल रहीश खान है। युवती को घर से भगाने में आरोपी का भाई नफीस खान भी साथ था।
प्रभारी टीआई सियाशरण गौड़ ने बताया कि युवती ने अपनी आपबीती सुनाई है। इसमें बताया कि आरोपी व उसके भाई नफीश खान ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसने पहचान छुपाकर अपने जाल में फंसाया। शादी करने के लिए वह बहलाफुसला कर उसे अपने साथ भगा ले गया। घर से भागने के बाद उसे आरोपी के धर्म के बारे में पता चला।
Published on:
30 Apr 2022 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
