20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी पहल, एमपी के अफसरों की पत्नियां मैदान में, कुपोषण से ‘लड़ेंगी जंग’

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले का मामला, कलेक्टर की अनोखी पहल, ऑफिसर्स की पत्नियों के साथ मिटिंग कर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, एमपी से कुपोषण के दाग मिटाने मैदान में उतरेंगी पत्निय़ां...

less than 1 minute read
Google source verification
Preparations to eradicate malnutrition in MP

Preparations to eradicate malnutrition in MP (photo: social media)

MP News: जिले के आदिवासी बाहुल्य आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज अतिकुपोषित बच्चों (malnutrition in mp) की देखभाल अब अफसरों की पत्नियां करेंगी। रविवार को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने अधिकारियों और उनकी पत्नियों की बैठक लेकर इस अनोखी पहल की शुरुआत की। जिले की 1010 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 400 अतिकुपोषित बच्चे हैं। पहले इन केंद्रों को अधिकारियों को गोद दिया गया था, लेकिन विभागीय कामकाज के दबाव में वे निरंतर निगरानी नहीं कर पाते थे। अब उनकी पत्नियां सप्ताह में एक दिन केंद्र जाकर बच्चों का हालचाल लेंगी और पोषण आहार की गुणवत्ता पर भी नजर रखेंगी।

मेरी आंगनबाड़ी, मेरी जिम्मेदारी अभियान

बैठक के दौरान दतिया कलेक्टर की पत्नी राधिका वानखड़े ने वार्ड 34 स्थित केंद्र के 50 बच्चों को गोद लिया। उन्होंने कहा, हर सप्ताह बच्चों से मिलेंगी, त्योहार भी साथ मनाएंगी। इसी तरह डीपीओ अरविंद उपाध्याय की पत्नी श्वेता उपाध्याय, सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा की पत्नी डॉ. भावना वर्मा सहित अन्य ने भी विभिन्न केंद्रों की जिम्मेदारी ली। कलेक्टर ने कहा, यह अभियान 'मेरी आंगनबाड़ी, मेरी जिम्मेदारी' के तहत शुरू किया है। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।