
न हों परेशान, यहां पर्याप्त है कोरोना वायरस इलाज के संसाधन, मरीजों को मुफ्त लगेगी रेमडेसिविर
दतिया/ मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राजघानी भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में संक्रमित मरीजों को पर्याप्त बेड और जरूरी इलाज मुश्किल से मिल पा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ दतिया के मेडिकल कॉलेज में कोरोना से लड़ने के लिये चिकित्सकों के पासपर्याप्त मात्रा में इलाज मौजूद है। मेडिक कॉलेज के डीन डॉ राजेश गौर ने बताया कि, शहरवासियों को सिर्फ नियमों का पालन करने की जरूरत है। इसके अलावा, लोगों को बिगड़ते हालात से डरने की जरूरत नहीं है। मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में कोरोना से लड़ने के लिये सभी संसाधन उपलब्ध हैं।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
पात्र मरीजों को मुफ्त लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
वहीं, मेडिकल कॉलेज के डॉ हेमंत कुमार जैन ने बताया कि, प्रदेश सरकार के सहयोग से जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि, व्यवस्था होते ही पात्र मरीजों को मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की मौजूदा व्यवस्था
वहीं, मीडिया को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए डीन डॉ राजेश गौर ने बताया कि, मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में 30 बिस्तरों का आईसीयू और 100 ऑक्सिजन वाले बेड उपलब्ध है। कॉलेज द्वारा जल्द ही इनकी संख्या 200 की जा रही है। उन्होंने कहा कि, इन सभी बिस्तरों के लिए चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी 3 शिफ्टों में, हर 8 घंटों में लगाई जा रही है। सभी मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं और ऑक्सीजन उप्लब्ध हैं। इसके अलावा, हमारे पास वेंटीलेटर भी पर्याप्त मात्रा में उप्लब्ध हैं।
Published on:
12 Apr 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
