दतिया । सीतासागर तालाब में शनिवार को एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद की गई। मृतक के हाथ पर लिखे नाम के आधार पर कुछ ही घंटों में उसकी शिनाख्त हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है ।
यह भी पढ़ें : देखें वीडियो : कोतवाल, पिलुआ डैम ओवरफ्लो, गेट खोले
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : SC/ST एक्ट का विरोध, एसपी की गाड़ी में आए सांसद, दिखाए काले झंडे, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सीतासागर में किसी की लाश पड़ी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लाश तैरती मिली ।
यह भी पढ़ें : तालाब की मोरी फूटी, खेतों में भरा पानी, तिली की फसल हो गई खराब, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण
पुलिस का अनुमान है कि लाश करीब ४८ घंटे पुरानी है। इस वजह से उसमें दुर्गंध आने लगी है। पहले तो मृतक अज्ञात था, लेकिन पुलिस ने जब उसके साथ पर विनोद नाम लिखा देखा तो उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त विनोद पुत्र जगमोहन तिवारी निवासी मुडिय़न का कुआ माली वाली गली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक नशा करने का आदी था और टैक्सी चलाता था। पुलिस मर्गकायम कर मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़ें : मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बनीं शिक्षक, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या