scriptशमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण | encroachment on funeral place by dabang | Patrika News

शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण

locationश्योपुरPublished: Sep 01, 2018 04:23:04 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण

encroachment on funeral place by dabang

शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण

श्योपुर । जिले में मुक्तिधामों की बदहाल स्थिति के उदाहरण आए दिन सामने आ रहे हैं । इसी की बानगी शुक्रवार को भी देखने को मिली, जब बगवाड़ा गांव में एक ग्रामीण के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए अर्थी खेतों से होकर ले जानी पड़ी तो, मुक्तिधाम स्थल भी अतिक्रमण की चपेट में मिला। यही वजह रही कि जैसे तैसे सफाई कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया ।
यह भी पढ़ें

मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बनीं शिक्षक, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को विकासखंड श्योपुर की ग्राम पंचायत ढोटी के ग्राम बगवाड़ा निवासी कन्हैयालाल पुत्र हजारी लाल मीणा का निधन हो गया । जिसके बाद ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर रवाना हुआ तो मुक्तिधाम का रास्ता तक नहीं मिला ।
यह भी पढ़ें

VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

जिसके चलते ग्रामीण खेत में होकर निकलने को मजबूर हुए। वहीं जैसे तैसे मुक्तिधाम स्थल तक पहुंचे, लेकिन वहां भी अतिक्रमण की स्थिति थी और न तो चबूतरा बना है और न ही टीनशेड हो रहे हैं। यही वजह रही कि ग्रामीणों ने साफ सफाई की और अंतिम संस्कार कराया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो