
शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण
श्योपुर । जिले में मुक्तिधामों की बदहाल स्थिति के उदाहरण आए दिन सामने आ रहे हैं । इसी की बानगी शुक्रवार को भी देखने को मिली, जब बगवाड़ा गांव में एक ग्रामीण के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए अर्थी खेतों से होकर ले जानी पड़ी तो, मुक्तिधाम स्थल भी अतिक्रमण की चपेट में मिला। यही वजह रही कि जैसे तैसे सफाई कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया ।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को विकासखंड श्योपुर की ग्राम पंचायत ढोटी के ग्राम बगवाड़ा निवासी कन्हैयालाल पुत्र हजारी लाल मीणा का निधन हो गया । जिसके बाद ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर रवाना हुआ तो मुक्तिधाम का रास्ता तक नहीं मिला ।
यह भी पढ़ें : VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
जिसके चलते ग्रामीण खेत में होकर निकलने को मजबूर हुए। वहीं जैसे तैसे मुक्तिधाम स्थल तक पहुंचे, लेकिन वहां भी अतिक्रमण की स्थिति थी और न तो चबूतरा बना है और न ही टीनशेड हो रहे हैं। यही वजह रही कि ग्रामीणों ने साफ सफाई की और अंतिम संस्कार कराया ।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुक्तिधाम की अतिक्रमण में होने की स्थिति ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण बनी हुई है ।
Published on:
01 Sept 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
