17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : मोहिनी सागर में डूबे दो भाई, पांच को जिंदा बचाया, कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो…

बड़ी खबर : मोहिनी सागर में डूबे दो भाई,पांच को जिंदा बचाया,कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो...

2 min read
Google source verification
two youth dead due to drowning in shivpuri mohni sagar daim

बड़ी खबर : मोहिनी सागर में डूबे दो भाई, पांच को जिंदा बचाया, कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो...

ग्वालियर/ शिवपुरी । नरवर में मोहिनी सागर पिकअप बियर के मेन गेट के पास भरे पानी में नहा रहे 2 चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुआ। दोनों अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ बांध के पास स्थित गांव ख्यावदा में फूफा के घर पर गए थे। अन्य पांच दोस्त किनारे पर नहाते रहे ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : 30 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने जंगलों से पकड़ा

इसी दौरान पहले एक भाई का काई से पैर रपट गया और वह गहराई में जाकर डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देखकर उसका चचेरा भाई बचाने के लिए गया, लेकिन वह भी फिसल कर गहराई में चला गया। दोनों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वे डूब गए ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : 50 से अधिक परिवार कुंए का दूषित पानी पीने को मजबूर, पीएचई विभाग नहीं करता पानी की जांच

जानकारी के अनुसार, दर्शन उर्फ शैली (20) पुत्र कैलाश मांझी निवासी लक्ष्मी निवास के पास सराय शिवपुरी और रविराज (24) पुत्र बादाम सिंह बाथम निवासी मोहिनी सागर कॉलोनी शिवपुरी अपने अन्य दोस्तों हेमंत बाथम, ट्विंकल मांझी, गोपाल बाथम, श्रीकांत और रामदास के साथ गुरुवार को मोहिनी सागर पिकअप बांध के पास स्थित ग्राम ख्यावदा में रिश्तेदारी में फूफा हरिदास के घर पर गए थे ।

यह भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2018 : सालों बाद जन्माष्टमी पर बना है यह योग,इन लोगों के लिए है भाग्यशाली

हरिदास मोहनी सागर पिकअप बांध पर चौकीदार हैं। वहां से दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने पहुंच गए। दर्शन रपट गया और गहराई में चला गया। उसे डूबता हुआ देखकर बचाने पहुंचे चचेरे भाई रविराज का पैर भी अचानक काई से फिसला और वह खुद भी पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे दोनो युवकों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : VIDEO : चोरों ने चटकाया सूने मकान का ताला, दुकान में भी किया चोरी का प्रयास

शिशुपाल ने रोते हुए बताया कि रिश्ते में लगने वाले भाइयों को बचाने उसने व उसके पिता रामदास सहित अन्य लोगों ने काफी प्रयास किए, लेकिन शैली व रविराज को नहीं बचा पाने का मलाल पूरी जिंदगी रहेगा। यह सभी लोग शिवपुरी से घूमने आए थे ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : सर्किल जेल में घुसे नौ संदिग्ध पकड़े, कोतवाली पुलिस ने दी दबिश

घटना के बाद दोनो शवों को नरवर अस्पताल लाया गया। वही मामले की सूचना पर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव व अन्य कांग्रेसी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को शिवपुरी लाए ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : बाइक से अस्पताल पहुंची प्रसूता, डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को भगाया, अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म