
बांदीकुई। नगरपालिका की साधारण सभा की बजट बैठक में 70 करोड़ 39 लाख रुपए का वर्ष 2025- 26 का वार्षिक बजट पारित हुआ। साफ सफाई, सड़क, पानी, बिजली के लिए अलग बजट का प्रावधान किया गया। सबसे अधिक करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के बजट का शहर की साफ सफाई के लिए प्रावधान किया गया।
नगरपालिका चेयरमैन की इंदिरा बैरवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2.13 करोड़ रुपए का, सड़क व पुलों की मरम्मत के लिए 85.75 लाख, संस्था के कार्यक्रम के लिए 75.57 लाख, विद्युत उपकरणों की मरम्मत के लिए 57.96 लाख, पानी लेने के लिए 40.80 लाख, आकस्मिक व्यय के लिए 40.10 लाख, तकनीकी फीस 55.41 लाख, प्रदर्शनीय आयोजन के 29.11 लाख, विज्ञापन व्यय के लिए 26.38 लाख, विद्युत व्यय के लिए 14.67 लाख, अध्यक्ष और पार्षदों के भत्तों के लिए 16.92 लाख, कर्मचारियों के वेतन भत्तों के लिए 9 करोड़ 67 लाख और कर्मचारियों को बोनस 8.94 लाख, वर्दी भत्ता के लिए 8.80 लाख रुपए राशि व्यय का प्रावधान किया गया हैं।
बांदीकुई नगरपालिका का नया भवन बनाने का भी प्रावधान किया गया। इसको लेकर 6 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। गौरतलब है कि गत बोर्ड बैठक में विधायक ने पालिका के नए भवन को लेकर प्रस्ताव लेने की बात कही थी। पालिका का वर्तमान भवन काफी छोटा है। विभागों के लिए उचित कक्षों की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में रिकॉर्ड और अन्य व्यवस्थाओं साधनों के लिए उचित स्थान की कमी महसूस की जा रही हैं।
बजट बैठक में पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर जमकर हंगामा किया। पार्षदों का आरोप है कि हर वर्ष बोर्ड बैठक में हर बार बजट पारित कर दिया जाता है, लेकिन बजट प्रावधान के अनुसार विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप लगाया। वार्डों में पानी, सड़क, नाली जैसे मूलभूत विकास कार्य भी नहीं हो पाते हैं। ऐसे में बजट पारित करने का कोई औचित्य नहीं हैं। वार्डों में काम नहीं होने पर जनता जनप्रतिनिधियों से सवाल करती हैं।
इस दौरान वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा ने कहा शहर की अधिकांश लाइट खराब है। इनके मेंटेनेंस की जिमेदारी फर्म की होनी चाहिए। गत वर्ष में सभी वार्डों में एकल बिंदु लगाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक नहीं लगाए गए। पार्षद गजानन मधुकर, राधामोहन डंगायच, निर्मला देवी, पार्षद पुष्पा डोई, शरबती देवी ने बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, नाला निर्माण, रोडलाइट आदि जनसमस्याओं से अवगत कराया। महेन्द्र दैमन, अशोक सैनी, रामेश्वर गुर्जर सहित अन्य पार्षदों ने भी अपनी बात रखी।
Published on:
13 Feb 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
