2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबर, इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव,श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

रेलवे बोर्ड की ओर से यात्री सुविधाओं को देखते हुए लम्बे समय से चल रही मांग को लेकर बाड़मेर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक बढाया गया हैं।

1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Nov 03, 2022

barmer jaipur express train stop at these stations

बांदीकुई। रेलवे बोर्ड की ओर से यात्री सुविधाओं को देखते हुए लम्बे समय से चल रही मांग को लेकर बाड़मेर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक बढाया गया हैं। इससे अब यात्री बीकानेर से सीधे मथुरा की ओर यात्रा कर सकेंगें। रेल बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा की ओर से जारी किए गए पत्र से यह सूचना दी गई हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन 14 नबंवर से सप्ताह में पांच दिन बीकानेर- मथुरा के बीच चलेगी।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा....
यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से मथुरा जंक्शन तक बढा़ई जा सकती हैं बाड़मेर- जयपुर ट्रेन के शीषर्क के नाम से खबर प्रकाशित की गई थी। यह ट्रेन जयपुर जंक्शन पर करीब 12 घंटे ठहराव कर रही थी।

यह भी पढ़ें : ACB टीम को देख JEN ने कमोड में रुपए फेंके, पुलिसकर्मी को दांत से काटा, मोबाइल तोड़ा

इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव...
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन बीकानेर से रात्रि 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर, सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर जयपुर जंक्शन, 9 बजकर 35 मिनट पर अलवर जक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। जयपुर मथुरा के बीच यह ट्रेन गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रामगढ़, गोविंदगढ़, वृजनगर, बेदम, डीग, गोवर्धन, भूटेश्वर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। पुनः मथुरा से शाम 4 बजे रवाना होकर, 6 बजकर 35 मिनट पर अलवर जक्शन, रात 9 बजे जयपुर होते हुए सुबह 6 बजे पर बीकानेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : ट्रेन के बाद अब उदयपुर को एक और सौगात, भोपाल से जुड़ा हवाई नाता

गोवर्धन, मथुरा, वृदांवन, के श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा...
इस ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड द्वारा मथुरा तक बढा़ने से बीकानेर, जयपुर सहित अन्य जगहों के श्रद्धालुओं को मथुरा, गोवर्धन व वृंदावन जाने में सीधी सुविधा मिल सकेगी।