11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का चीन में कहर, 10 दिन से वहां कमरे में कैद दौसा के MBBS छात्र ने बताई कुछ ऐसी बात…

चीन के वुहान में फैल रहे कोरोना वाइरस ( Corona Virus ) के कारण हुबई यूनिर्वसिटी में एमबीबीएस ( MBBS ) द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा दौसा के समीप चावण्ड गांव निवासी छात्र दिनेश बैरवा करीब 10 दिन से वहां हॉस्टल के कमरे में कैद है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Abdul Bari

Jan 28, 2020

Corona Virus China, Indian Student Dinesh Bairwa Stuck In China

Corona Virus China, Indian Student Dinesh Bairwa Stuck In China

दौसा.
चीन के वुहान में फैल रहे कोरोना वाइरस ( Corona virus ) के कारण हुबई यूनिर्वसिटी में एमबीबीएस ( MBBS ) द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा दौसा के समीप चावण्ड गांव निवासी छात्र दिनेश बैरवा करीब 10 दिन से वहां हॉस्टल के कमरे में कैद है। छात्र ने पत्रिका को बताया कि उसके पास राशन सामग्री नहीं है। ऑनलाइन खाने का टिफिन देने वाला अब नहीं आ रहा है। पीने के पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है।

कमरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा ( Dausa News )

छात्र ने बताया कि हालात यह हैं कि स्नान करने वाले पानी को ही गर्म करने के बाद ठण्डा कर पीना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी है कि बीमारी फैलने के कारण हॉस्टल में छात्रों को कमरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।


'चीन से भारत लाने की मांग करेंगे'

पत्रिका कार्यालय आए छात्र के भाई ने बताया कि वे जिला कलक्टर के माध्यम से उनके भाई को चीन से भारत लाने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका भाई दिनेश बैरवा अगस्त 2019 में यहां से चीन गया था। यहां जोशी की कोठी के समीप का भी एक और छात्र उसके साथ वहीं पढ़ाई कर रहा है, वह यहां पिछले दिनों आया था, लेकिन वह भी बीमारी के कारण चीन नहीं जा रहा है।


वन्यजीवों के व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध

गौरतलब है कि चीन में राष्ट्रीय महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस ( बीमारी ) के मद्देनजर सरकार ने वन्यजीवों के व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया हैै। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वुहान के समुद्री खाद्य बाजार में बिकने वाले विदेशी जानवरों को कोरोना वायरस से जोड़ जा रहा है। इसके संक्रमण से अभी तक 80 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से 2700 से अधिक लोगों में संक्रमण के होने का संदेह है।

यह भी पढ़ें...

स्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा, शिकायत अधिकारी तक पहुंची तो दौड़ते-भागते शिक्षक पहुंचे स्कूल


जयपुर की महिलाएं बनाने जा रही थीं एक और शाहिन बाग, लेकिन...


जिसे परिजन चारों ओर तलाश रहे थे उसका कुएं में मिला शव, मचा कोहराम