20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू, नेताओं की खेमेबाजी के बीच आलाकमान लेगा बड़ा फैसला!

Rajasthan BJP District President: कई दिनों से लंबित भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। सोमवार को प्रमुख नेताओं से चर्चा कर सहमति से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Feb 16, 2025

Chhattisgarh Nagar nigam

दौसा। कई दिनों से लंबित भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। भाजपा के संगठन पर्व के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र पराणा ने आज शाम 4 से 7 बजे तक सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष बनने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मांगे हैं।

सोमवार को प्रमुख नेताओं से चर्चा कर सहमति से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही दावेदारों में हलचल तेज हो गई। जिलाध्यक्ष के लिए दौड़ में करीब डेढ़ दर्जन नेताओं का नाम है।

स्थानीय नेताओं की खेमेबाजी को देखते हुए आलाकमान निर्विवाद चेहरे को मौका दे सकता है। जिलाध्यक्ष पद के लिए 45 से 60 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की है। छह वर्ष से सक्रिय सदस्य होना चाहिए तथा कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं हुई हो।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब क्रिकेट में भी ‘खेला’, RCA की अंपायर परीक्षा में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा; ऐसे हुआ खुलासा

आज तीन मंडल अध्यक्षों की हो सकती है घोषणा

भाजपा ने अभी तक जिले के 27 में से 11 मंडलों के ही अध्यक्ष घोषित किए हैं। जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मंडल अध्यक्ष चाहिए। ऐसे में रविवार को तीन-चार मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। दौसा विधानसभा क्षेत्र के मंडल लंबित रखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में MLA के पास से ‘चहेते’ ले रहे VIP ट्रीटमेंट, ऐसे बचा रहे टोल; एक साल में पकड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहन