31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कर्मचारी से लूट के मुख्य आरोपी का निकाला जुलूस, लोगों ने पुष्प वर्षा कर लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे

दौसा शहर में रेलवे कर्मचारी से 3 लाख 80 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद भी कर लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 30, 2025

railway-employee-robbery-Case

अपराधी को पैदल ले जाती पुलिस। फोटो: पत्रिका

दौसा। शहर में रेलवे कर्मचारी से 3 लाख 80 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद भी कर लिए। सीओ रविप्रकाश शर्मा व कोतवाली प्रभारी सुधीर उपाध्याय सहित पुलिस टीम ने आरोपी को नागौरी पुलिया क्षेत्र में पैदल लेकर मौका तस्दीक कराई। इस दौरान कई लोगों ने पुष्प वर्षा कर व पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर कार्रवाई पर आभार जताया।

पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी आवेश खान उर्फ बल्ली निवासी ईदगाह कॉलोनी को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी नागौरी पुलिया से वारदात स्थल बरकत स्टेच्यू तक पैदल ले जाया गया। लोगों ने फटे कपड़ों में अपराधी का हश्र देखा और पुलिस की सराहना की। इस मामले में पुलिस आरोपी के साथी फैजान खान को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि गेटोलाव रोड निवासी रेलवे कर्मचारी बनवारीलाल मीणा 22 जुलाई को लालसोट रोड स्थित एसबीआई शाखा से 3 लाख 80 हजार रुपए निकलवाकर घर जा रहा था। बारिश आने के कारण उसने अपने परिचित के मेडिकल स्टोर से पॉलीथिन लेकर पैसे रख लिए। वह बाइक से रवाना हो रहा था कि तभी आरोपी 3 लाख 80 हजार रुपए से भरी पॉलीथिन छीनकर भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान की।