
मृतक दीपक और मनीष बैरवा। फोटो: पत्रिका
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में तूंगा-लालसोट स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही व दूसरे युवक की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
रामगढ पचवारा क्षेत्र के दयालपुरा गांव निवासी दीपक (26) पुत्र रामगोपाल बैरवा एवं हमीरपुरा गांव बाढ फतेहपुरा ढाणी निवासी मनीष बैरवा (18) पुत्र सांवतराम बैरवा बाइक से रामगढ पचवारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ पचवारा से लालसोट की ओर एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों ही वाहन अनियंत्रित होकर रोड से करीब 5 फीट दूर कच्चे में जा पहुंचे एवं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अचेत अवस्था में लालसोट जिला हॉस्पिटल पहुंचाया।
हैड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया एवं मनीष को उपचार के बाद हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया। बाद में मनीष के चचेरे भाई रामधन ने पत्रिका को बताया कि मनीष ने जयपुर ट्रोमा सेन्टर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। परिजनों ने प्राथमिकी दी है।
अरामबाद सरपंच राकेश हल्कारा ने बताया कि चार दिन पूर्व दीपक की दादी की मृत्यु हुई थी, जिसकी शुक्रवार को तीये की बैठक थी एवं बैठक के बाद अधिकांश परिजन अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए हुए थे। शनिवार को दीपक रिश्तेदार को 22 मील डिडवाना पर दिल्ली जाने के लिए छोड़ने गया था।
Updated on:
08 Jun 2025 12:12 pm
Published on:
08 Jun 2025 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
