7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रेलर की टक्कर से स्लीपर बस में मची चीख पुकार

Rajasthan Dausa Road Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jan 02, 2025

dausa-Road-Accident

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर की टक्कर के बाद सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस में चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लाहडी का बास के समीप हुआ। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। जिन्हें दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।

महाकालेश्वर के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

राजावतान थाना पुलिस के मुताबिक स्लीपर बस में सवार यात्री उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने के बाद दिल्ली लौट थे। तभी नांगल राजावतान थाना इलाके में लाहड़ी का बास के पास ट्रेलर और बस में भिड़ंत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोहरे के वजह से हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसा सुबह करीब 5.30 बजे उस वक्त हुआ जब अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थी। अचानक तेज धमाके के बाद नींद खुली तो खुद को लहूलुहान हालत में देख घबरा गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

25 घायलों में से 5 की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों की सूचना पर राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद पांच एंबुलेंसों से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से 5 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। वहीं, एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने के बाद दौसा अस्पताल की इमरजेन्सी यूनिट में अतिरिक्त डॉक्टर बुलाए गए।

यह भी पढ़ें: ट्रक बन गए काल, तीन युवकों की गई जान, मातम में बदल गई नए साल की खुशियां

हाइवे पर लगा जाम

हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में 2 भीषण सड़क हादसे, शिक्षक सहित 3 की मौत, 15 बच्चे घायल