
जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए एसपी संकल्प शर्मा ने 22 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसमें मेडिकल कॉलेज चौकी पर 8 पुलिस कर्मियों को तैनाती दी गई है। मेडिकल कॉलेज में आए दिन तीमारदारों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच होने वाले विवादों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चौकी पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं 14 हेड कांस्टेबल और कम्प्यूटर आपरेटर को विभिन्न थानों पर भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात रहे हेड कांस्टेबल इफ्तखार हुसैन, कांस्टेबल आशुतोष मिश्र, ओम नरेश, सतीश कुमार गौतम, अरविंद कुमार, पवन पाल, महिला कांस्टेबल वंदना यादव और किरन यादव को पुलिस लाइन से मेडिकल कालेज चौकी पर तैनात किया गया है।इसके अलावा हेड कांस्टेबल और कम्प्यूटर आपरेटर संजय यादव को बरहज से सलेमपुर, विनीत पटेल को सलेमपुर से श्रीरामपुर, अंगद कुमार को श्रीरामपुर से गौरी बाजार, अशोक कुमार गुप्ता को खुखुन्दू से महुआडीह, राकेश कुमार विश्वकर्मा को तरकुलवा से लार, शिवम कुमार राय को खामपार से बरहज, मृत्युंजय राम को बनकटा से बरियारपुर, पवन कुमार यादव को बरियारपुर से मदनपुर, विजय कुमार को भाटपार रानी से बघौचघाट, अश्वनी वर्मा को लार से तरकुलवा, राहुल सिंह को गौरी बाजार से खामपार, दुर्गेश यादव को मदनपुर से भाटपार रानी, अमित कुमार चौधरी को पुलिस लाइन से खुखुन्दू, राम गोपाल सिंह को बघौचघाट से बनकटा तबादला किया गया है।एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह एक सामान्य फेरबदल है।सभी को नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
Published on:
05 Aug 2024 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
