2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया असलहों का भौकाल, अब मांग रहे हैं माफी…हो गई यह कारवाई

देवरिया पुलिस ने दो मनबढ़ों को असलहों संग रील बनाकर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, दोनो युवक अपने पिता के लाइसेंसी असलहों से रंग जमा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, crime news, Deoria news

फोटो सोर्स: देवरिया पुलिस X, असलहों के साथ दो युवकों की रील वायरल

सोशल मीडिया पर दो युवकों को असलहे से भौकाल दिखाना महंगा पड़ गया, पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला देवरिया जिले के लार थानाक्षेत्र का है, जहां से एक रील वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक रिवाल्वर लहरा रहा था वहीं दूसरा बंदूक। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कारवाई की है।

सोशल मीडिया पर असलहों संग दो युवकों की वायरल हो रही थी रील

पुलिस को सूचना मिली कि साजन यादव नामक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक लाइसेंसी रिवॉल्वर और बंदूक के साथ रील बनाते नजर आ रहे थे। शिकायत मिलने पर लार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो और फोटो की जांच की।जांच में पता चला कि यह वीडियो साजन यादव निवासी लार पिपरा चौराहा, वार्ड नंबर-2 ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था। साथ ही उसके दोस्त विकास यादव के पिता हेमनारायण यादव की लाइसेंसी बंदूक भी रील में दिखाई गई थी। विकास चुरिया नदौली, थाना लार का निवासी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में जमा कराया गया असलहा

सोशल मीडिया पर इस तरह असलहों के खुलेआम प्रदर्शन पर पुलिस गंभीर रुख अख्तियार करते हुए युवकों साजन यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। हथियारों के गलत प्रदर्शन के कारण संबंधित लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा करा लिया गया है। इनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। CO सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोनों युवकों ने लाइसेंसी असलहा के साथ रील बनाकर वायरल की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कारवाई की है।