8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में दर्दनाक हादसा, नहाते समय डूबने से दो मासूमों की मौत…परिजनों में मचा कोहराम

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब गांव के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई, घटना के बाद दोनों मासूम बच्चों के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, deoria

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, देवरिया में दर्दनाक हादसा, दो मासूमों की डूबने से हुई मौत

रविवार को देवरिया के बरहज तहसील के सतराव गांव के हटवा टोला में एक पोखरे में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान भीम यादव और टिशू यादव के रूप में हुई है। रविवार को भीम और टिशू अपने दोस्तों के साथ खेलते खेलते गांव के पास स्थित पोखरे पर चार अन्य बच्चों के साथ नहाने चले गए। नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की, काफी प्रयास के बाद दोपहर में दोनों बच्चों के शव बरामद हुए।

गहरे पानी में डूबे दो मासूम, परिजनों में मचा कोहराम

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरहज के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भीम यादव मोहन यादव के पुत्र हैं और टिशू यादव राम सरीखा के पुत्र हैं। दोनों परिवारों में शोक की लहर है। एक साथ दो मासूमों की मौत से गांव मातम पसरा है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग