
फोटो सोर्स: इमेज, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
देवरिया जिले में खामपार थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ पर बुधवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक परसिया छितनी सिंह गांव निवासी गोलू गुप्ता, कमलेश खरवार और राकेश बुधवार देर शाम एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बंगरा-पड़री मार्ग पर स्थित नवादा मोड़ के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी ले गए। वहां डॉक्टरों ने गोलू गुप्ता और कमलेश खरवार को मृत घोषित कर दिया। राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर खामपार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया, दुर्घटना के बाद पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में लगी है।
Published on:
13 Nov 2025 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
