
देवास. के तीन कॉलेजों में...स्नातक के 587 के सीट आवंटन पत्र जारी, कई विषयों में सिर्फ अनारक्षित वर्ग की छात्राओं के नाम
देवास. कॉलेजों मेंं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले चरण का सबसे महत्वपूर्ण दिन सोमवार का रहा। उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक स्तर की सीट आवंटन पत्र सूची जारी की। शहर के प्रमुख तीन कॉलेजों में कुल मिलाकर 587 विद्यार्थियों के नाम इस सूची में शामिल हैं। कई विषय ऐसे हैं जिनमें सिर्फ अनारक्षित वर्ग की छात्राओं के ही नाम हैं। वहीं बीएससी गृह विज्ञान में सिर्फ एक छात्रा का नाम है। विद्यार्थियों को पहले दिन सूची जारी होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी इसलिए कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर चहल-पहल नजर नहीं आई। गिने-चुने विद्यार्थी सूची की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। मंगलवार से शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया जोर पकड़ सकती है। कन्या महाविद्यालय में बीकॉम प्लेन में 22 छात्राओं के नाम हैं, ये सभी अनारक्षित वर्ग की हैंं। यही स्थिति बीएससी बॉयोटेक की है।
कॉलेजों के लॉग इन पर नहीं आई सूची, चस्पा भी नहीं हो सकी
कॉलेज सूत्रों की मानें तो कॉलेजों के लॉग इन पर मेरिट सूची नहीं आने के कारण विद्यार्थियों के नाम सोमवार को शाम तक स्पष्ट नहीं हो सके। इसके कारण सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी नहीं की जा सकी। मंगलवार को स्थिति स्पष्ट होने की उम्म्मीद है। विद्यार्थियों के पास 23 जून तक शुल्क जमा कर प्रवेश का मौका रहेगा।
स्नातकोत्तर की सूची आज आएगी
ऑनलाइन प्रवेश के तहत आज 20 जून को स्नातकोत्तर के सीट आवंटन पत्र जारी होंगे। जिन विद्यार्थियों के नाम शामिल रहेंगे वो 24 जून तक शुल्क जमा करके प्रवेश ले सकेंगे।
लीड केपी कॉलेज में 264 नाम
विषय कुल नाम अधिकतम प्रतिशत
बीए 151 87.8
बीकॉम प्लेन 33 84.6बीकॉम कंप्यू. साइंस 51 80.4
बीबीए 29 90.6
जीडीसी में 222 के सीट आवंटन पत्र
बीए 60 93.2
बीकॉम प्लेन 22 83.6बीकॉम कं. साइंस 28 93.2
बीएससी गृह वि. 01 61.0बीएससी बॉयोटेक 28 85.0
बीएससी बॉयो प्लेन 48 85.4बीएससी गणित 06 83.4
बीएससी कं. साइंस 25 88.0बीकॉम टैक्स 04 78.0
साइंस कॉलेज में 101 विद्यार्थियोंं के नाम
बीएससी बॉयोटेक 17 94.0बीएससी इं. माइ. बा. 03 72.4
बीएससी बॉयो प्लेन 60 85.0बीएससी फॉर्मा 02 77.2
बीएससी गणित 08 80.0बीएससी कं. साइंस 11 81.6
वर्जन
कुछ तकनीकी समस्या के चलते कॉलेजों के लॉग इन पर सीट आवंटन पत्र की सूची दोपहर बाद तक नहीं आई थी। जैसे ही सूची आती है, चस्पा करवा दी जाएगी। जिनके नाम शामिल रहेंगे वो शुल्क जमा करके प्रवेश ले सकेंगे।
-डॉ. एसपीएस राणा, जिला नोडल अधिकारी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया।
Updated on:
20 Jun 2023 01:19 pm
Published on:
20 Jun 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
