scriptबिच्छू के डंक मारने से 7 साल की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल… | 7 year old girl dies due to scorpion sting | Patrika News
धमतरी

बिच्छू के डंक मारने से 7 साल की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

CG News: धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक के ग्राम परसवानी में 7 साल की एक बच्ची को बिच्छू ने डंक मार दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

धमतरीJun 08, 2025 / 11:51 am

Shradha Jaiswal

बिच्छू के डंक मारने से 7 साल की बच्ची की मौत(photo-unsplash)

बिच्छू के डंक मारने से 7 साल की बच्ची की मौत(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक के ग्राम परसवानी में 7 साल की एक बच्ची को बिच्छू ने डंक मार दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसरा मगरलोड क्षेत्र के ग्राम परसवानी की कक्षा दूसरी की छात्रा खिलेश निषाद (7) पिता रूपेश निषाद 6 जून को अपने दोस्तों के साथ गांव में स्थित जामुन पेड़ में जामुन तोड़ने के लिए गई थी तभी उसे एक बिच्छू ने डंक मार दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: नौतपा से ज्यादा तपा जून का पहला सप्ताह, 2-3 दिन में चढ़ेगा 44 डिग्री पारा

CG News: 7 साल की बच्ची की मौत

परिजन इलाज के लिए उसे मगरलोड के शासकीय अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे धमतरी जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 7 जून को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है।

CG News: बिच्छू के डंक मारने की दूसरी घटना

बता दें कि कुछ दिन पहले ग्राम बानगर की एक महिला खेत गई थी। यहां उसे बिच्छू ने डंक मार दिया था। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्री-मानसून के बाद बिच्छू के डंक मारने की यह दूसरी घटना है।

Hindi News / Dhamtari / बिच्छू के डंक मारने से 7 साल की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो