
आगजनी के बाद फायर बिग्रेड का अमला आग बुझाते हुए।
CG Accident News: धमतरी। जनरल सामान लेकर रायपुर से उड़ीसा-रायगढ़ की ओर जा रही एक मेटाडोर में भीषण आग गई, जिससे इसमें रखे सामान जलकर स्वाहा हो गया। वहीं ड्रायवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करना पड़ा। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर (CG Accident News) अपनी जांच शुरू कर दिया है।
केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात मेटाडोर क्रमांक-सीजी-05-ए-सी-9007 जनरल सामान लेकर नगरी मार्ग से होते हुए उड़ीसा-रायगढ़ जा रही थी। इस दरम्यान रात करीब 3 बजे नगरी रोड में ग्राम खाड़ादाह के पास वाहन में अचानक शार्ट-सर्किट हुई, जिससे उसमें आग लग गई। देखते-देखते ही आग पूरे वाहन में फैल गई, जिससे वाहन धूं-धूं कर (CG Hindi News) जल गया। इस घटना के दौरान ड्रायवर संतोष विश्वास (35) पिता पोरीमल विश्वास ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
इसकी सूचना मिलने पर केरेगांव टीआई प्रदीप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी जबदरस्त लगी थी, कि उस पर काबू पाने के लिए फायरमेन में डेढ़ घंटे तक मशक्कत करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि वाहन आगजनी की इस घटना में करीब 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वाहन धमतरी निवासी मोहम्मद हासिम रजा की बताई जा रही है। बहरहाल (Dhamtari Accident News) इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
Published on:
14 Aug 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
