27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide: आरक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम में खुद को गोली मारी, स्ट्रांग रूम में लगी थी ड्यूटी

CG Suicide: खुद के इंसास रायफल से अपनी ठुड्डी में गोली चलाकर सुसाइड कर लिया। ठुड्डी में रायफल रखकर गोली चलाने के कारण गोली उसके मुंह और सिर को चीरते हुए सीधे कमरे के सीलिंग में लगी।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Love Sonkar

Jan 29, 2025

CG Suicide: आरक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम में खुद को गोली मारी, स्ट्रांग रूम में लगी थी ड्यूटी

CG Suicide: जिला कार्यालय से लगे कंपोजिट बिल्डिंग में स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात आरक्षक सालिकराम पात्रे पिता राधेलाल पात्रे ने मंगलवार दोपहर ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। 19 जनवरी से ही आरक्षक की ड्यूटी ईवीएम स्ट्रांग रूम में लगी थी।

यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: पहले पति ने छत से कूदकर दी जान, फिर पत्नी ने लगाई फांसी… इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

मंगलवार दोपहर 3 बजे से सालिकराम की ड्यूटी थी। दोपहर 3.20 बजे खुद के इंसास रायफल से अपनी ठुड्डी में गोली चलाकर सुसाइड कर लिया। ठुड्डी में रायफल रखकर गोली चलाने के कारण गोली उसके मुंह और सिर को चीरते हुए सीधे कमरे के सीलिंग में लगी।

घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। डीएसपी मीना सिंह ने बताया कि सालिकराम कवर्धा जिले के दशरंगपुर पलांसरी थाना पांडातराई का रहने वाला था। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन का काम चल रहा था, जिसे घटना के बाद बंद करना पड़ा।