21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर नहर में ग‍िरी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत…पसरा मातम

Dhamtari Bike Accident: जिले के सिहावा वनांचल क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। रात करीब 8 बजे ग्राम सांकरा के पास केनाल नाली के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident.jpg

CG Road Accident: धमतरी जिले के सिहावा वनांचल क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। रात करीब 8 बजे ग्राम सांकरा के पास केनाल नाली के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। खबर पाकर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोड़रा में पानी टंकी निर्माण का काम चल रहा है। इसमें काम करने के लिए मजदूरों में से तीन मजदूर बुधवार की रात करीब 7.30 बजे बाइक से सांकरा की ओर जा रहे थे। इस बीच सांकरा से भैंसा सांकरा मार्ग में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल के रेलिंग में टकरा गई। तीनों नहर नाली में गिर गए। दुर्घटना में अत्यधिक चोट आने से तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Kharmas 2024: आज से खरमास शुरू, अगले एक माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य, जानिए इस दौरान क्या करें क्या नहीं ?

Bike Accident: घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में वहां लोग एकत्रित हो गए। सिहावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों को नगरी अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर काम निपटाने के बाद लौट रहे थे। इस बीच वे सोंढूर केनाल मार्ग में आ गए। पुलिस ने पंचनामा कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़े: Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे ने दी 5 स्पेशल ट्रेन की सौगात, अब आराम से घर जाकर मना सकेंगे त्योहार, देखिए सूची