
धमतरी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियां जम कर प्रचार प्रसार कर रही हैं। सभी पार्टियां अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम प्रलोभन और वादे कर रही हैं लेकिन इन सब से अलग छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री वोट के लिए मतदाताओं को धमकी देने से भी नहीं चूक रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वह नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए भी जगह-जगह सभा कर रहे हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा में तीन दिन पहले कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया।
उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर वार्डों में कांग्रेस नहीं जीतती है और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं आती है तो वह धमतरी के लिए मिलने वाले विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे।
21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।
Updated on:
16 Dec 2019 04:17 pm
Published on:
16 Dec 2019 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
